जौनपुर : अग्निपथ योजना की आंच बदलापुर में मचा रही तांडव

बदलापुर-जौनपुर । सेना भर्ती की अग्निपथ योजनाके विरोध प्रदर्शन की आच बदलापुर मे भी पहुॅच गयी प्रदर्शन कारी इन्दिरा चौक पर सुबह सात बजे से इकठ्ठा होना शुरू कर दिया था पुलिस बल मौके सतकॅ थी प्रदर्शन कारी इन्कलाब जिन्दाबाद मोदी सरकार मुर्दाबाद अग्निपथ योजना बन्द करो बन्द करो के नारे लगा ते हुऐ तिरगा लिये चल रहे थे ।

उत्पात प्प्रदर्शनकारी उपद्रवियों ने फूकी रोड वेज

पुलिसबल प्रदशॅनकारियो को समझाने का प्रयास कर रही थी की प्रदॅशन कारियो ने पत्थर बाजी शुरू कर दिये स्थित की नजाकत समझते हुए पुलिस ने बल का प्रयोग करभीड को तितर बितर किया लखनऊ से आ रही चन्दोली डिपो की बस को प्रदॅशनकारी पूरामुकुन्द मोड एन एच 56 पर सपा नेता आवास के पास जला दिया सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को काबू मे किया इस घटना के बाबत पुलिस ने स्थित को नियत्रण मे करने के लिए हवाई फायर भी किया ।

मामला हाइवे के पास पुरामुकुण्ड

ततपश्चात पुलिस ने अपना चक्रमणतेज कर दिया और रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर बदलापुर पर पुलिसबल तैनात रही आधा दजॅन सेअधिक प्रदशॅनकारी। को पकड कर उन्हे कोतवाली लाया गया जहाॅ उनके मोबाइल को खगाला जा रहा है इधर तहसील प्रशासन। ने कस्बे मे धारा144लगा दिया है जिसके सभी दुकानें बंद हो गई समाचार भेजे जाने तक पुलिस एव तहसील प्रशासन तेजी से क्षेत्र में चक्रमण करता नजर आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक