बॉक्स ऑफिस से अलविदा लेने को तैयार हुआ ‘जवान’, शाहरुख खान को लगा झटका

शाह रुख खान की फिल्म जवान ने खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। वहीं अब छप्परफाड़ कमाई करने के बाद जवान की रफ्तार अब थम गई है। फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म अब थिएटर्स से छुट्टी लेने वाली है।

जवान की रफ्तार अब थम गई है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म करोड़ से गिरकर लाख में बिजनेस कर रही है। हालांकि, जवान को अभी आखिरी उम्मीद की आस है, जो इस हफ्ते के अंत तक पूरी हो सकती है।

शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर जवान रिलीज के 5 हफ्ते पूरी कर चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी रकम भी जुटा ली है। वहीं, अब कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। इस बीच नेशनल सिनेमा डे ने फिल्म को एक और आस दे दी।

क्या फिर बढ़ेगा जवान का कलेक्शन ?

जवान अब 26 दिन पुरानी हो चुकी है। फिर भी फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका हालिया उदाहरण नेशनल सिनेमा डे की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में देखने को मिला। बुक माय शो पर 13 अक्टूबर के लिए जवान के लगभग सारे शो हाउसफुल जा रहे है। इसका मतलब ये है कि बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने से पहले जवान एक बार फिर मोटी कमाई करेगी।

36 दिनों में जवान ने किया कितना बिजनेस ?

जवान के बिजनेस की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 650 करोड़ कमाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, ये राह अब फिल्म के लिए मुश्किल हो गई है, क्योंकि कमाई तेजी से गिर रही है। जवान के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, 12 अक्टूबर को फिल्म ने 88 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 627.42 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

1 दिन- 75 करोड़

2 दिन- 53.23 करोड़

3 दिन- 77.83 करोड़

4 दिन- 80.10 करोड़

5 दिन- 32.92 करोड़

6 दिन- 26.52 करोड़

7 दिन- 23.83 करोड़

8 दिन- 21.90 करोड़

9 दिन- 19.10 करोड़

10 दिन- 32.30 करोड़

11 दिन- 37.26 करोड़

12 दिन- 16.25 करोड़

13 दिन- 14.80 करोड़

14 दिन- 9.40 करोड़

15 दिन- 7.95 करोड़

16 दिन- 7.61 करोड़

17 दिन- 12.25 करोड़

18 दिन- 14.95 करोड़

19 दिन- 5.45 करोड़

20 दिन- 4.86 करोड़

21 दिन- 4.84 करोड़

22 दिन- 5.97 करोड़

23 दिन- 5.05 करोड़

24 दिन- 8.46 करोड़

25 दिन- 9.38 करोड़

26 दिन- 6.85 करोड़

27 दिन- 2.05 करोड़

28 दिन- 1.95 करोड़

29 दिन- 1.86 करोड़

30 दिन- 1.14 करोड़

31 दिन- 2.35 करोड़

32 दिन- 2.96 करोड़

33 दिन- 0.94 करोड़

34 दिन- 0.88 करोड

35 दिन- 0.88 करोड़

36 दिन- 0.80 करोड़ (अर्ली ट्रेंड्स)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें