सपा नेता के आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोलीं जया, हराकर बताऊंगी मैं क्या हूं

जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर आजम खान की सफाई: अगर दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है| एक दौर का मतदान भी हो गया है| इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है| अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं|

इस बीच आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी  के रामपुर से सपा नेता और उम्मीदवार आजम खान के अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा पर दिए दिए टिप्पणी पर सियासत गरमा गयी है| इन सब के बीच उन्होंने  सोमवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है| आजम खान की यह सफाई उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने एक रैली की दौरान जया प्रदा के खिलाफ ‘खाकी अंडरवियर’ वाला बयान दिया था. बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से बीजेपी के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं|

बताते चले बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आजम खान  पर अब केस दर्ज हो गया है| आजम के बयान पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया| आजम खान के बयान की चारो तरफ भर्त्सना हो रही है|

 

‘क्या मैं मर जाऊं तब तसल्ली होगी?’
रामपुर की पूर्व सांसद ने कहा, ‘पता नहीं मैंने उसके लिए क्या किया कि वह इस तरह की टिप्पणी कर रहा है। उसके खिलाफ एफआईआर हुई है। जनता तक बात पहुंची है। लोग उसे छोड़ेंगे नहीं। उसका चुनाव रद्द किया जाए। यह यदि चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं होगा। क्या मैं मर जाऊं तो आप लोगों को तसल्ली होगी। मैं तुम्हें हराकर बताऊंगी की जया प्रदा क्या है। क्या आपके घर में मां-बहू नहीं है?’

‘अमर सिंह ने की थी मेरी रक्षा, इसलिए उन्हें निकाला
आजम के मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जया ने कहा, ‘अखिलेश को मैंने छोटा भाई माना। लेकिन उस समय भी जब आजम खान मुझ पर हमला कर रहा था तब भी उसने कुछ नहीं किया। अमर सिंह जी ने मेरी रक्षा की इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया।’

सुषमा स्वराज ने भी लताड़ा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी जया प्रदा के बचाव में उतर आई हैं| सुषमा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव से अपील कर आजम खान पर एक्शन लेने की अपील की. सुषमा ने ट्वीट किया, मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं| आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें|

आजम खान के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है. आयोग की तरफ से इस मामले में समाजवादी पार्टी को नोटिस भी भेजा जा सकता है|

क्या बोले थे आजम खां?

बता दें कि रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा पर निशाना साधा था| उन्होंने कहा था कि 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए. जिसका हमने पूरा ख्याल रखा. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या आरोप नहीं लगाए|

इसी दौरान उन्होंने मर्यादा तोड़ते हुए कहा ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया…उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है|’

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक