
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और एक दूसरे दलों के नेताओं पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. जहां भाजपा (BJP) नेताओं ने अपने भाषणों में अखिलेश के साथ जयंत को भी निशाना बना रहे हैं. वहीं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी अब अपने चुनावी भाषण में तीखा अंदाज अपना लिया है. वह सीधे योगी- मोदी पर हमला कर रहे हैं.
रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी अलीगढ़ में तीन विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले जयंत चौधरी के भाषणों में इतना आक्रामक रुख नहीं था. जनता को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ‘नल’ के बटन को इतना वोट देना कि भाजपा नेताओं की चर्बी उतर जाए.
जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की कलम से गुंडा एक्ट कानून बना था. बाबा ने कोई कानून नहीं बनाया है. योगी बाबा कह रहे हैं कि ‘इनकी गर्मी निकाल दूंगा और मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी.’ जयंत ने कहा कि ‘मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो एक शीत लहर आई थी. इनका (सीएम योगी) माथा बहुत बड़ा है इन्हीं को ठंड लग गई. ईवीएम मशीन को ऐसा भर-भर कर वोट दो, हैंडपम्प के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है, वह उतर जाए.’
जयंत चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने किसानों से कहा कि भाजपा पर जिन्ना और अब्बा जान का तर्क देने के अलावा कुछ नहीं है. इस बार आप चूक गए तो अहंकार, घमंड वाले शहंशाहों के रंग और बदल जाएंगे, इसलिए इकट्ठे हो जाओ. अकेले रह जाओगे तो मारे जाओगे. इकट्ठे रहोगे तो खदेड़ा होगा. गौरतलब है कि जयंत जाट बहुल इलाकों में पूरे जोर-शोर से जनसंपर्क कर रहे हैं और गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील में जुटे हैं.