प्रवासी मजदूरों के मनरेगा का कार्य कर रही है जेसीबी

भास्कर न्यूज़
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत नौगइयां विकासखंड कैसरगंज जनपद बहराइच के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले भकोसा नाला की सफाई तथा नाले के किनारे बनी सड़क के किनारों का मरम्मत कार्य ग्राम प्रधान द्वारा ना तो जॉब कार्ड धारकों से करवाया गया है और ना ही प्रवासी मजदूरों से करवाया गया है बल्कि उक्त कार्य रात्रि में जेसीबी मशीन से करवा कर वर्तमान सरकार को खुलेआम चुनौती दी गई है इस प्रकार ग्राम प्रधान द्वारा सरकार का लाखों रुपया यूं ही हजम कर लिया जाएगा।

ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य करवा लिया जाता है जिससे हम लोग भूखों मरने की कगार पर आ गए हैं ग्राम नौगइयां भकोसा नाला के निकट लोखड़ियन पुरवा निवासी प्राग नारायण ने बताया कि जब रात्रि में जेसीबी मशीन चल रही थी तो मैंने जाकर विरोध किया और कहा कि मनरेगा मजदूरों से करवाया जाने वाला यह कार्य जेसीबी मशीन द्वारा क्यों करवाया जा रहा है तो प्रधान के गुर्गे लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए और जेसीबी का ड्राइवर मौका पाकर आनन-फानन में मौके से जेसीबी मशीन लेकर भाग गया।


ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बहराइच से मांग की है कि जेसीबी से मनरेगा का कार्य करवाने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए हम मजदूरों को न्याय दिलाने की कृपा की जाए। अब देखना यह है कि प्रवासी एवं मनरेगा मजदूरों को काम देने का सरकार के आदेश का पालन होता है या मजदूरों की व्यथा को दबा दिया जाता है।

अभी दिखवाता हूँ बात सही है तो कार्यवाही करूगा-उप जिलाधिकारी कैसरगंज

नौगोईया ग्राम सभा के भकोसा नाला पर मिट्टी पटाई का जेसीवी से हो रहे कार्य व जॉब कार्ड धारकों व प्रवासी मजदूरों को काम न दिए जाने को लेकर जब *उप जिलाधिकारी कैसरगंज* से बात की तो उन्होंने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा अभी दिखवाता हूं यदि शिकायत सही है तो विभागीय कार्यवाही करूँगा।

खबरें और भी हैं...