जीवन चरित्र वर्तमान समय में महिलाओं के लिए एक आदर्श है : बंसल

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। सोमवार को वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी के 165 वे बलिदान दिवस के अवसर पर आज कंपनी बाग चौराहा स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी पार्क में कांग्रेसजनों ने हवन कार्यक्रम किया और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का जीवन चरित्र वर्तमान समय में महिलाओं के लिए एक आदर्श है उन्होंने अपने स्वाभिमान की खातिर किसी भी तरह के दबाव के समक्ष झुकी नहीं और दुश्मनों से वीरतापूर्वक युद्ध किया उनकी वीरता और बलिदान की मिसाल नहीं मिलतीl इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनो में अतरौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार लोधी, प्रमोद लोधी ऐडवोकेट, सागर सिंह तोमर, भोला लोधी, ओ.पी आर्या पूर्व प्रत्याशी एमएलसी, अखिल भारतीय लोधी, प्रवीन लोधी, मुकेश लोधी, दलवीर सिंह लोधी, मंगल सिंह लोधी, दिलीप लोधी, डॉ शेरपाल लोधी, इंद्रपाल सिंह एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले