झांसी: खूंखार कुत्ते ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाके में दहशत, CCTV फुटेज वायरल

झांसी। जनपद के मोंठ कस्बे में एक खूंखार आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, मोंठ कस्बे के निवासी करीब 50 वर्षीय गौरीशंकर झां कटरा बाजार से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक खूंखार कुत्ता उनके पीछे पड़ गया। कुत्ते ने उन पर झपट्टा मारा और काटना शुरू कर दिया। हमले के कारण गौरीशंकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद कुत्ता उन्हें बुरी तरह नोचने लगा।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्ते के हमले के दौरान बुजुर्ग काफी संघर्ष कर रहे थे। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और किसी तरह कुत्ते को भगाया। इसके बाद घायल गौरीशंकर को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पांच टांके लगाए। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

गौरी शंकर ने कहा कि यह पागल कुत्ता बच्चों, बूढ़ों सुमित कई लोगों पर हमला कर चुका है। बावजूद इसके उसे पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत कर जल्द से जल्द उसे पकड़वाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग –

इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कस्बे में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वे कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट