झाँसी : सड़क पर भिड़ंत के बाद युवक से मारपीट, बाइक भी छीनी, वीडियो हुआ वायरल

झाँसी। शहर के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित बिहारी तिराहे पर मंगलवार रात नेशनल हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक की टक्कर के बाद एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। यही नहीं, हमलावर उसकी बाइक भी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस और प्रशासन में हलचल मच गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बीरभर राजपूत नामक युवक अपने एक साथी के साथ डेली गांव से सीपरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बिहारी तिराहे के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी।

बीरभर का आरोप है कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। इसके बाद मिलकर उन्होंने बीरभर और उसके साथी के साथ सरेआम जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, हमलावर युवक उसकी बाइक भी जबरन ले गए और मौके से फरार हो गए।

यह पूरी घटना वहां मौजूद एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित की पिटाई की जा रही है और कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा।

पीड़ित बीरभर राजपूत ने मामले की जानकारी तुरंत सीपरी बाजार थाने में दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो व घटनास्थल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : बहराइच : बाढ़ प्रभावित गांवों में ट्रैक्टर से पहुचे एसडीएम, पीड़ितों को लंच पैकेट वितरण किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक