झाँसी: पुलिस की बड़ी कामयाबी दो शातिर चोर चोरी की बाइक, बैटरी व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

झाँसी : शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, दो चोरी की बैटरियां, एक अवैध तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव गेट बाहर चौकी प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनकी पहचान मयंक यादव और दीपक कुशवाहा के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिलें, दो चोरी की बैटरियां, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। दोनों पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक