
झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महेबा तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे 45 वर्षीय चतुर्भुज (निवासी- ग्राम घुरैया, टहरौली) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चतुर्भुज अपनी पत्नी के साथ बाइक से झांसी जा रहा था। इसी दौरान महेबा तिराहे के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चतुर्भुज सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं।
सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।