झांसी: बसपा कार्यक्रम में बवाल, मंच पर कार्यकर्ताओं के बीच घमासान, लगाए आरोप

झांसी। बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यक्रम में उस वक्त भारी हंगामा मच गया, जब पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया। प्रकाश रेजिडेंसी में आयोजित इस कार्यक्रम में बसपा संस्थापक कांशीराम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन यह आयोजन पार्टी के अंदरूनी टकराव का अखाड़ा बन गया।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान एक बसपा कार्यकर्ता ने मुख्य सेक्टर प्रभारी पर महिला से मारपीट और जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगा दिए। इस आरोप से माहौल गर्मा गया और देखते ही देखते मंच पर ही तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई।

कार्यक्रम में मची भगदड़, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप –

कार्यक्रम में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद और बढ़ता चला गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर डायल 100 पुलिस टीम को बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया और तनाव को काबू में किया।

पार्टी के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें –

इस घटना ने बसपा संगठन में हलचल मचा दी है। पहले से ही राजनीतिक चुनौतियों से जूझ रही पार्टी के लिए यह नया विवाद मुश्किलें बढ़ा सकता है। अंदरूनी गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप ने पार्टी की छवि को धक्का पहुंचाया है।

अब सवाल यह उठता है कि बसपा इस विवाद को कैसे सुलझाएगी? क्या पार्टी नेतृत्व इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई करेगा या इसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा? आने वाले दिनों में इस घटना के राजनीतिक असर पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन