झांसी: नई बाइक से चित्रकूट दर्शन कर लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

झांसी। सोमवार को बबीना थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। ललितपुर के थाना गांव निवासी सुरेश कुशवाहा (45) पुत्र तिज्जू कुशवाहा की रविवार रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह हाल ही में खरीदी गई अपनी नई बाइक से चित्रकूट दर्शन के लिए गए थे और घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

परिजनों के अनुसार, सुरेश ने आठ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी और इसे लेकर चित्रकूट दर्शन के लिए निकले थे। रविवार रात लगभग 12 बजे जब वे बबीना क्षेत्र के घिसौली गांव के पास पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश बाइक से गिर पड़े और अज्ञात वाहन के पहिए उनके सिर के ऊपर से निकल गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद वे झांसी पहुंचे।

घर में छाया मातम मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सुरेश पहले भी कई बार बाइक से चित्रकूट जा चुके थे, लेकिन इस बार नई बाइक लेने के बाद उन्होंने कहा था कि अब नई बाइक से दर्शन कर आता हूं। उनकी इस यात्रा की वापसी उनके जीवन की आखिरी यात्रा बन गई।

सुरेश कुशवाहा पेशे से किसान थे। उनके परिवार में पत्नी मालती, तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पिता की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। पत्नी मालती का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन