
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में बुधवार को एक शादी समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे जिसने भी सुना हैरान रह गया। यहां शादी के मंडप में दूल्हे की प्रेमिका अपने परिजनों के साथ पहुंची और हंगामा करते हुए दूल्हे का अपहरण कर थाने ले गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि पुलिस थाने में घंटों तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही। अंत में दूल्हा भी प्रेमिका के साथ शादी करने की हामी भर बैठा और घरवालों को उसकी बात माननी पड़ी।
10 साल पुराना प्रेम-प्रसंग, शादी का वादा निभाने की जिद
झांसी के डेली गांव निवासी सनी पुत्र देवी प्रसाद की शादी रक्सा के ढीमरपुरा गांव की एक युवती से तय हुई थी। बीते दो माह से शादी की तैयारियां चल रही थीं। कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदार आ चुके थे। बुधवार को बारात ढीमरपुरा जानी थी। मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं, गीत गाए जा रहे थे, तभी दतिया निवासी एक युवती अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंडप पर आ धमकी।
युवती ने आते ही हंगामा कर दिया और कहा कि सनी उससे करीब 10 साल से प्रेम करता है और शादी का वादा कर अब किसी और से शादी कर रहा है। वह यह शादी किसी कीमत पर नहीं होने देगी। युवती के तेवर देखकर घरवालों के भी होश उड़ गए।
मंडप से जबरन उठाकर थाने ले गई दूल्हा
मामला इतना बढ़ गया कि युवती ने सनी को मंडप से जबरदस्ती उठाया और अपने साथ रक्सा थाने ले गई। दूल्हे के परिजन इसका विरोध करते रह गए, लेकिन युवती के गुस्से के आगे किसी की न चली। थाने में घंटों तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही।
युवती का कहना था कि अगर सनी ने उससे शादी नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी। कई घंटे चली बातचीत के बाद आखिरकार सनी ने भी कहा कि वह इसी से शादी करना चाहता है। इसके बाद सनी को लेकर युवती अपने घर दतिया चली गई।
परिजन ने चचेरे भाई को बनाया दूल्हा, पूरी कराई शादी
इधर, ढीमरपुरा गांव में दुल्हन पक्ष बारात का इंतजार करता रहा। जब सनी के नहीं आने की सूचना मिली तो दोनों परिवारों में बात हुई। आखिरकार सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हे की जगह बैठाने का फैसला लिया गया। लकी और दुल्हन ने भी एक-दूसरे को पसंद कर लिया। बुधवार रात को ही लकी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और शादी संपन्न कराई गई।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। सनी अपनी प्रेमिका के साथ दतिया चला गया है। अब दोनों वहीं शादी करेंगे। दोनों परिवारों ने सहमति जता दी है और किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
यह पूरा घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। शादी वाले घर में जहां गीत-संगीत और खुशियों की तैयारी थी, वहां अचानक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे लोग फिल्मी कहानी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।