झांसी: फरियादी के दोस्त को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर निलंबित,विभागीय जांच शुरू

झांसी के एक थाने में फरियादी को थप्पड़ मारने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर का फरियादी के दोस्त को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अफसरों ने मामले का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो कुछ सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।

बुधवार को शोशल मीडिया पर मऊरानीपुर थाना में एक फरियादी को सुनवाई के दौरान थप्पड़ों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से वीडियो में थप्पड़ मारते दिख रहे मऊरानीपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया। यही नहीं पूरे प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए है। वहीं बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब तीन से चार सप्ताह पुराना है। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि वायरल वीडियो को देखते हुए इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

दरअसल मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। करीब एक माह पहले युवक थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था। वह अपने साथ पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था। सतेंद्र ने बताया- दोस्त के नाते वह थाने चला गया था। वहां इंस्पेक्टर सुधाकर दोस्त को जेल भेजने की धमकी देने लगे। तब उसने उनसे कह दिया कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे। इस पर इंस्पेक्टर भड़क गए और उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए नाम पूछने लगे। दादा का नाम नहीं बता पाया तो बुरी तरह मारपीट की। 20 मिनट तक थाने में बैठाकर रखा। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें