झांसी: अवैध खनन का विरोध करना पड़ा भारी, किसान पर ही दर्ज हुआ मुकदमा

झांसी, मऊरानीपुर। सपरार नदी के नवादा बालू घाट पर हो रहे अवैध खनन को लेकर एक किसान ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने के बजाय उल्टा किसान पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब पीड़ित किसान न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

नवादा निवासी किसान ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि क्षेत्र के कुछ दबंग खनन माफिया लगातार सपरार नदी के नवादा घाट पर अवैध बालू खनन कर रहे हैं। कई बार इस संबंध में प्रशासन को शिकायत दी गई, लेकिन हर बार खनन माफिया समय रहते वहां से भाग जाते, जिससे कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

फसल को हो रहा नुकसान –

किसान ने बताया कि सपरार नदी के पास उसकी कृषि भूमि है, जहां से अवैध रूप से बालू के ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते हैं, जिससे उसकी फसल को भारी नुकसान हो रहा है। कई बार विरोध करने के बावजूद खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

खनन माफिया से हुआ विवाद, किसान पर ही मुकदमा –

किसान के अनुसार, जब उसे सूचना मिली कि मंगलवार को फिर से खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं, तो वह अपने भतीजे और कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा। जब उन्होंने अवैध खनन का विरोध किया तो माफिया उनसे उलझ गए और फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले। लेकिन इसके बाद, खनन माफियाओं ने साजिश के तहत किसान पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया।

अब पीड़ित किसान ने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है और उसके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की अपील की है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल –

इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। किसान जहां अपनी जमीन और फसल की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन में लिप्त हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से क्षेत्र के अन्य किसान भी दहशत में हैं।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या किसान को न्याय मिल पाता है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन