झांसी: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, कार्यवाही की मांग

झांसी। सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों में आक्रोश फैल गया है। इस निर्मम हत्या के विरोध में मोंठ तहसील के पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

सोमवार को मोंठ तहसील के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकारों ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यदि जल्द ही दोषियों को सजा नहीं दी गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग रखी कि दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उनकी पत्नी को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके।

इसके अलावा, पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की। रानू पांडेय ने कहा कि जब तक पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाएगी, तब तक हम चुप नहीं बैठने वाले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन