
झाँसी। बड़ागाँव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस टीम ने एक बाल अपचारी सहित चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना बड़ागाँव में 10 मार्च 2025 को मु0अ0सं0 54/25 धारा 303 (2) बी. एन. एस. के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी थी।
इसी क्रम में मंगलवार को बड़ागाँव पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधी कबूतरा डेरा, गोरामछिया जाने वाली सड़क के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब सुबह 5:52 बजे चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- मुकेश पुत्र आशाराम (30 वर्ष), ग्राम चिमरउआ, थाना राजघाट, जिला ललितपुर, उ.प्र.
- रविन्द्र पुत्र कमल सिंह (19 वर्ष), ग्राम मुंगावली, थाना करैरा, जिला शिवपुरी, म.प्र.
- पुष्पेन्द्र पुत्र सुजान सिंह (26 वर्ष), ग्राम बालू शाह, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी, म.प्र.
- लवकुश पुत्र करन राजपूत (14 वर्ष), ग्राम बुडपुरा, थाना बबीना, जिला झाँसी (बाल अपचारी)
बरामदगी –
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो बंडल केबल, एक सफेद स्कॉर्पियो (सीज), एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पारीक्षा कट सर्विस रोड, ग्राम पारीक्षा के पास से सुबह 5:52 बजे गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष, थाना बड़ागाँव
- उप-निरीक्षक दामोदर सिंह, चौकी प्रभारी, पारीक्षा
- उप-निरीक्षक रविन्द्र सिंह, थाना बड़ागाँव
- उप-निरीक्षक मो० हारून, थाना बड़ागाँव
- कांस्टेबल विकास कुमार (1863), थाना बड़ागाँव
- कांस्टेबल सत्यम मिश्रा (05), थाना बड़ागाँव
- आरक्षी चालक संदीप कुमार, थाना बड़ागाँव
आगे की कार्रवाई –
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस सफलता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।