
मोंठ (झांसी)। थाना क्षेत्र के ग्राम लुधियाई में भागवत कथा में शामिल होने गई एक किशोरी के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता प्रसन्न कुमार पुत्र रंजीत अहिरवार, ने मोंठ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, प्रिंसी गांव में चल रही भागवत कथा में शामिल होने गई थी, तभी गांव की ही एक महिला ने उसके साथ मारपीट की। जब पीड़िता के परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपित महिला ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत मोंठ पुलिस से की है और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की है।