अपना शहर चुनें

झांसी: घर से लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

झांसी। समथर कस्बे के मोहल्ला खान बहादुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर थाना समथर प्रभारी अनुज गंगवार पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

रात में दिया वारदात को अंजाम –

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सारुक की पत्नी घर के एक अन्य कमरे में सो रही थी। जब सुबह उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खोलने पर उसे अलमारी के कपड़े बिखरे हुए मिले और अंदर रखे नगदी व सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।

पुलिस कर रही जांच –

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग परेशान –

गौरतलब है कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन