
झांसी। झांसी-ललितपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के उन्नाव बालाजी क्षेत्र से क़रीला माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार श्रद्धालु इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया– तेज रफ्तार बना हादसे की वजह

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु रंगपंचमी के अवसर पर माता के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी और मध्यप्रदेश की चकरपुर चौकी के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया गया
हाईवे पर लंबा जाम, पुलिस ने यातायात किया बहाल
हादसे के चलते हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद सड़क को साफ करवाया और यातायात सुचारू रूप से बहाल करवाया।
घायलों की सूची और पुलिस की कार्रवाई जारी
हादसे में स्वाति कुशवाहा पुत्री जीझार सिंह (16) निवासी शैतोन और भगवत तिवारी (60) निवासी उन्नाव बालाजी की मौत हो गई। वहीं, घायल पीतम कुशवाहा (35), अंकुश कुशवाहा (11), वर्षा (20), सुषमा (55), कुशमा (50), रामेश्वर (36), अरविंद (26), नेहा (23), दयाराम (35), ओमप्रकाश (55) सहित अन्य श्रद्धालुओं का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई हे।