झांसी: सपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए पार्टी के दो गुट, घंटों चला हंगामा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बुधवार रात को झांसी पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उनके सामने ही आदतन कार्यशैली के चलते सपा पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि तय मार्ग की जगह दूसरे रास्ते से प्रदेशाध्यक्ष काे सर्किट हाउस लाया गया। जिससे कार्यकर्ता स्वागत नहीं कर पाए और न ही मिल पाए। इसी बात को लेकर गहमागहमी हो गई और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। आधा घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। बाद में नेताओं ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल समाजवादी पार्टी की पीडीए रैली को संबोधित करने के लिए आए हैं। उनको सर्किट हाउस आना था। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने मेडिकल बाईपास से लेकर सर्किट हाउस तक उनके स्वागत में होर्डिंग आदि लगाई थी, मगर प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे रास्ते से सर्किट हाउस लाया गया। जबकि, मेडिकल बाईपास से लेकर सर्किट हाउस के बीच में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े रहे।

इन कार्यकर्ताओं का आरोप था कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे रास्ते से ले जाया गया। ताकि महानगर की इकाई प्रदेश अध्यक्ष से दूर रहे। इसको लेकर सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष और दूसरे गुट में जमकर विवाद हुआ। तब सीनियर नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना