झांसी: गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में महिला से मारपीट, मामला दर्ज

बबीना, झांसी। थाना बबीना क्षेत्र के ग्राम लहरठकुरपुरा में बीते 24 मार्च की रात को गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी बहू को भी पीट दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता उर्मिला पत्नी शिवकुमार निवासी लहरठकुरपुरा ने थाना बबीना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे अजय पुत्र हरीराम पाल और राधेश्याम पुत्र बृजनंदन उनके बाड़े में गाय बांधने आए। जब उर्मिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों गाली-गलौज करने लगे और शोर मचाने लगे।

शोर सुनकर रोहित पुत्र इमरत और मुकेश पुत्र घनश्याम ढीमर भी वहां पहुंच गए। चारों आरोपियों ने मिलकर उर्मिला के साथ मारपीट की। जब पीड़िता की बहू प्रीति उसे बचाने आई, तो अजय ने उसके पेट पर लात मार दी।

पीड़िता उर्मिला का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाना बबीना में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन