
झांसी: शासन के राजस्व वसूली अभियान के तहत झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव में उस समय हंगामा मच गया, जब बिजली विभाग की टीम बकायेदारों से वसूली करने और कनेक्शन काटने पहुंची। गांव की महिलाओं ने टीम पर अवैध वसूली और अभद्रता के आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही बिजली विभाग की टीम गांव में पहुंची और कार्रवाई शुरू की, गांव की कई महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि महिलाओं ने बिजली कर्मियों से अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब बिजली विभाग के कर्मचारी भागने लगे। महिलाएं उनके पीछे दौड़ीं और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
हालांकि, किसी तरह बिजली विभाग की टीम जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रही।
वहीं, दूसरी ओर महिलाओं का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जबरन वसूली करने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिलाओं ने यह भी दावा किया कि कर्मचारी बिना किसी सूचना के कनेक्शन काटने पहुंचे थे, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया।
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा जांच की बात कही जा रही है। दोनों पक्षों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात अधिकारियों ने कही है।
महिलाओं का आरोप
एक महिला ने बताया कि, वह घर में खाना पका रही थी, तभी कुछ लोग मकान के भीतर दाखिल होकर अभद्रता करने लगे। बाद में पता चला कि वे बिजली विभाग के कर्मचारी हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा
बिजली विभाग के जेई रामकुमार वर्मा ने कहा कि, वे अपनी टीम के साथ गांव में बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम ने कई बकायेदारों के मीटर उखाड़े और बिजली काटी। जब वे गांव के एक व्यक्ति के घर कार्रवाई करने पहुंचे, तो वह अन्य लोगों के साथ मिलकर झगड़े पर आमादा हो गया। उन्होंने लाइनमैन और एसडीओ से मारपीट की। लाइनमैन को गंभीर चोटें आई हैं। महिलाओं ने खुद के बचाव में झूठे आरोप लगाए हैं।
पुलिस का बयान
रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर का कहना है कि, बिजली विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प