
Cricket Movie New: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमे वह नेट पर प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है। जाह्नवी कपूर कवर शॉट से लेकर रिवर्स शॉट लगा रही है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जान्हवी कपूर क्रिकेट पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगी, वह इसी फिल्म के लिए क्रिकेट के गुर सीख रही हैं। जान्हवी कपूर के इस वीडियो के वायरल होने पर कई फैंस सोच रहे हैं कि वह किसी बायोपिक में नजर आएंगी, और अंदाजा लगा रहे हैं कि वह किस क्रिकेटर की भूमिका निभा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है।
दरअसल जान्हवी कपूर मिस्टर एंड मिसेज माही नाम की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में जान्हवी और हीरो राजकुमार राव दोनों ही क्रिकेटर के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों क्रिकेटर बनने के सपने के साथ होंगे और दर्शाया जाएगा कि दोनों कैसे एक दूसरे की मदद करते हुए इस सपने की ओर बढ़ते हैं।
VIDEO- #JanhviKapoor spotted at her cricket practice session today❤️#MrAndMrsMahi
— Janhvi Kapoor Universe (@JanhviKUniverse) October 4, 2022
Via @manav22 pic.twitter.com/ZygbXvevME
Cricket Movie New: जान्हवी कपूर का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में जान्हवी कपूर नेट पर क्रिकेट खेल रही है। ये वीडियो कल रात का है, जब वह अपने ट्रेनर के साथ क्रिकेट अभ्यास कर रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
Cricket Movie New: चकदा एक्सप्रेस आने वाली है नई मूवी
महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस भी रीलिज होने वाली है। हाल ही में अनुष्का शर्मा इंग्लैंड में शूटिंग के कई हिस्सों को खत्म करके लौटी हैं। आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है, उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले महीने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर ही खेला था।