झारखंड चुनाव: झामुमो उम्मीदवार का पक्ष लेने पर पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार


झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी और झामुमो के बीच झड़प देखी गई। भाजपा नेता का आरोप है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी ने सत्तपक्ष के उम्मीदवार का पक्ष लिया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया है।

भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने देवघर में संवाददाताओं से कहा, “मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार और मंत्री हफीजुल हसन का पक्ष लेने के लिए देवघर जिले के मधुपुर में बूथ संख्या 111 के पीठासीन अधिकारी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आयोग ने मेरी शिकायत को गंभीरता से लिया और अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।”

वहीं, भाजपा पर पलटवार करते हुए झामुमो ने कहा कि अधिकारी को निराधार शिकायत के आधार पर हटा दिया गया है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “अधिकारी को निराधार शिकायत पर हटाया गया, जो जांच में झूठी साबित होगी। दिलचस्प बात यह है कि निर्वाचन आयोग दुबे की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन जब हम शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उसकी सुनवाई नहीं होती।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू