Jharkhand Encounter : बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, मारा गया 1 करोड़ का इनामी, अब तक 8 शव बरामद

Jharkhand Encounter: झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया इलाके में सोमवार 21 अप्रैल की सुबह सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के अभियान के तहत लुगु पहाड़ियों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान 8 नक्सली मारे गए. उनके पास से जवानों को एक एसएलआर और एक आईएनएसएएस राइफल मिली हैं. अभी तक किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है. इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुल 8 माओवादियों को मार गिराया है. एक SLR, दो INSAS राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं. अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है. बता दें कि कोबरा, सीआरपीएफ की एक स्पेशल यूनिट है, जो जंगलों में लड़ाई और रणनीति में माहिर मानी जाती है. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक भी मारा गया.

पहले भी लिया एक्शन

इससे पहले भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के अभियान चलाया गया था. सारंडा जंगल से 5 और कोल्हान जंगल से दो सात आईईडी बम मिले. साथ ही इनामी नक्सली नेता मिसिर बेसरा के ठिकाना समेत 11 बंकर व 6 मोर्चा को नष्ट किया गया. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा, सारंडा जंगल के छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा और आसपास के क्षेत्रों में 4 मार्च से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश झारखंड के नक्सलियों गतिविधि को खत्म करना है. इसलिए सेना और पुलिस के जवान मिलकर अलग-अलग हिस्सों में ऑपरेशन चला रहे हैं.

ग्रामीणों की हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में नक्सली लगातार ग्रामीणों का अपना शिकार बना रहे हैं. उनके साथ मारपीट और उनकी हत्या की जा रही है. झारखंड के गुमला, गिरिडीह समेत अन्य 7 जिलों में नक्सलियों ने सबसे ज्यादा ग्रामीणों का मर्डर किया है. पिछले 25 सालों में नक्सलियों ने झारखंड में 836 लोगों को मार डाला गया. गुमला, रांची, खूंटी, चाईबासा, गिरिडीह समेत अन्य हिस्सों में नक्सलियों का कहर देखने को मिल रहा है. हालांकि सुरक्षाबलों और पुलिस राज्य में स्थिति को समाप्त करने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मुठभेड़ में नक्सलियों के कमांडर या तो मारे गए या उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन