सूबर को सोना-चाँदी बता कर चमत्कार दिखा रही थी महिलाए
(क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान )
मिहींपुरवा (बहराइच) – मोतीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उर्रा पहुंची झारखंड से आये महिलाओं के ठगी गैग ने उर्रा गांव की कुछ महिलाओं को नया समान (आभुषण) देने का लालच देकर उनके सोना, चांदी के जेवर ले ऊर्रा गांव से फरार हो गयी। ग्रामीणो को जब इसकी भनक लगी तब उन्होने ठगी गैंग की तलाश शुरु की शाम करीब 6 बजे गांव वालो ने मिहींपुरवा रेलवे स्टेशन पर ठगी गैंग की महिलाओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस के सहयोग से पकड़ी गयी ठगी गैंग महिलाओं सविता देवी पत्नी रज्जू निवासी झारखंड, कोमलदेवी पुत्री राजेंद्र निवासी झारखंड को उर्रा के ग्रामीण स्टेशन से पकड़ उर्रा ले जाने की जिद करने लगे।
ठगी गैंग का शिकार बनी उर्रा निवासी महिलाएं निर्मला देवी पत्नी भुर्रा, उषा देवी पत्नी राम हरण, सुमन देवी पत्नी संजय, सोमकली पत्नी धर्मेंद्र व सोनू प्रजापति पुत्र अज्ञात समेत कई लोगो ने मोतीपुर पुलिस से अपना समान वापसी हेतु दबाव बनाने लगी। बताया जा रहा है कि ठगी करने वाली महिलाओं की पूरी ठग गैंग है जिसमे सिर्फ 3 गिरफ्तार हुई हैं।पुलिस दोनो पक्षो को थाने लेकर आई जिसके बाद महिला कांस्टेबल नें महिलाओं की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि सिर्फ तीन महिलाएं पकड़ी गई हैं बाकी फरार हैं।