भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 साल की झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप में 39 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। झूलन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है। फुलस्टन ने 1982-1988 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 20 मैचों में ये कमाल किया था। वहीं, झूलन को 39 विकेट लेने में 30 मैच लगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही रचा इतिहास
झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को न्यूजीलैंड की कैटी मार्टिन को अपना 39वां शिकार बनाया। उनको ये विकेट आखिरी ओवर में मिला। मैच में झूलन ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। साथ ही उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
अब तक बंगाल की इस तेज गेंदबाज ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट ले लिए हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 12 मार्च को खेलना है। उम्मीद है कि झूलन जब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरेंगी तो वो फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ देंगी।
झूलन का पांचवां वर्ल्ड कप
भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लगभग 20 सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। ये झूलन का 5वां वर्ल्ड कप है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रन का टारगेट दिया था। एमी सैटरथवेट (75) न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर रहीं, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम आज तक एक भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा है।