JIO और Airtel को टक्कर देगा इस कंपनी का ये सस्ता प्लान, अभी कराये रिचार्च

नई दिल्ली: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जैसे वोडाफोन आइडिया ने हाल में अपने ग्राहकों को काफी निराश किया है। और इन सब से अगल JIO के अपनी धाक मार्किट में बनाई हुई है. हालांकि इन कंपनियों ने दूसरी ओर नए टैरिफ प्लान भी जारी किए हैं। मगर JIO सबपर भरी राजा। मगर इन सब को देखते हुए  वोडाफोन इंडिया ने एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए 159 रुपए का नया प्लान जारी किया है। कंपनी ने ये प्लान एयरटेल और जियो के 149 रुपए के प्लान की टक्कर में पेश किया है। भारती एयरटेल की तरह ही वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को 1जीबी डेटा और 28 दिनों की वैधता मिल रही है।

जानिए क्या है इस नए प्लान के बारे में.

जिसका मतलब है इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 28 जीबी का डेटा मिलेगा। इस लाभ के साथ वोडाफोन यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। वहीं रिलायंस जियो अपने प्लान में 1.5 जीबी डेटा दे रही है, जियो के प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। इस पर ध्यान दें कि ये प्लान केवल कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

वोडाफोन के 159 रुपए के प्लान में उपभोक्ता को रोजाना 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलते हैं। इसके साथ ही उपभोक्ता केवल 100 यूनिक नंबर पर ही कॉल कर सकते हैं। वोडाफोन के प्लान में उपभोक्ताओं को 1जीबी डेटा प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलेगा, जो एयरटेल के समान ही हैं।

वहीं जियो के प्लान में यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में वोडाफोन ने 209 रुपए का 1.5जीबी प्रतिदिन डेटा वाला प्लान भी जारी किया है। रोजाना 1.5 जीबी डेटा प्लान्स की बात करें तो वोडाफोन ने 209 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए के तीन प्लान जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 2 = 4
Powered by MathCaptcha