पिछले साल लॉन्च किए गए जियो होने के यूजर जियो फोन 2 को मात्र 501 रुपए में बदल सकते हैं
रिलायंस इंडस्ट्री ने अपनी 41 एजीएम के दौरान जियो सेवा के अंतर्गत कई नए सेवाओं की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट भी बाजार में उतारे हैं, जिसमें पिछले साल लॉन्च किया गया जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन भी शामिल है.
कंपनी ने ‘जियो मानसून हंगामा’ के तहत जियो फोन 2 लॉन्च किया.
यह फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा. इसमें वॉइस कमांड फीचर भी मौजूद है. जियो फोन 2 के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया है.
यूजर जियो फोन 2 को मात्र 501 रुपए में बदल सकते हैं.
पिछले साल लॉन्च किए गए जियो फोन के यूजर जियो फोन 2 को मात्र 501 रुपए में बदल सकते हैं. यह लोकप्रिय फीचर फोन का एक हाई-एंड वैरिएंट है. इस फोन में चारों तरफ चलने वाले नेविगेशन पैड के साथ QWERTY कीपैड लगा हुआ है.
नए फोन की कीमत 2,999 रखी गई है
कंपनी के अनुसार इस नए फोन की कीमत 2,999 रखी गई है. यह फोन फुल कीपैड होगा, जिसमें फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप भी चलेगा. इसके अलावा जियो ने गीगा टीवी के माध्यम से टीवी के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए टीवी कॉलिंग की घोषणा की है.