रिलायंस जियो कंपनी के आने से सभी लोगों के बीच में खुशी की नई लहर सी दौड़ गई थी. क्योंकि जियो के आने से लोगों को एक ही प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग की सुविधा मिलने लग पड़ी थी. उस समय बाकी कंपनियां डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग के लिए अलग अलग से भारी भरकम कीमती वसूल करती थीं. उस समय बाकी कंपनियों द्वारा 1GB डाटा के लिए ही 300 से 400 रुपए ले लिया जाता था, ऑफर की वैलिडिटी 1 महीने के लिए ही होती थी. बाकी कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग के लिए अलग से रिचार्ज करना पड़ता था. वक्त बदला और रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट का नक्शा ही बदल कर रख दिया.
जानिए क्या है इस ऑफर में खास
बता दें, कंपनी एक बार फिर ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ को वापस ले आई है। खबरों से पता चलता है कि कंपनी इस पैक के साथ लकी यूजर्स को छ: से दस जीबी तक का फ्री डाटा उपलब्ध करा रही है। हालांकि ये ऑफर केवल जियो के प्राइम सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है। पैक में दो जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।
बाकी बेनिफिट शामिल नहीं
बताया जा रहा है कि कुछ यूजर्स के नंबर पर जियो सेलिब्रेशन पैक 24 मार्च से 26 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ दिया गयै है। वहीं, कुछ यूजर्स को पैक में 24 मार्च से 28 मार्च तक की वैलिडिटी दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पैक में डाटा के अलावा बाकी किसी भी तरीके की सुविधा नहीं दी जा रही है। हालांकि यूजर्स सैलिब्रेशन पैक में मिले इस डाटा FUP लिमिट खत्म होने के बाद भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं
खबरोंं से पता चलता है कि जिन यूजर्स को कंपनी दस जीबी एडिसनल डाटा दे रही है, उनके लिए जियो सेलिब्रेशन पैक की वैलिडिटी पांच दिन होगी। वहीं छह जीबी डाटा के साथ पैक की वैलिडिटी तीन दिन की गई है। ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ के बारें में जानने के लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप खोलना होगा। वहीं, लॉग-इन करने के बाद मेन्यू आइकॉन पर टैप करके My Plans ऑप्शन पर जाएं। वहीं आपको ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ दिखाई देगा। जो एड-ऑन के रूप में दिखाई देगा।