बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट फॉरेस्ट गार्ड (ओएसएसएससी) 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए फॉरेस्ट गार्ड 806 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें.
पदों का विवरण
फॉरेस्ट गार्ड के 806 पदों पर नौकरी निकाली है. इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों के लिए 5200 से 20200 रुपये तक का पे- स्केल तय किया गया. इसी के साथ ग्रेड पे 1800 रुपये हैं.
योग्यता
जिन उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की पढ़ाई की हो वह इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं. वहीं इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे वहीं SC/ST/महिला/ PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा की फीस का भुगतान किया जा सकता है.
क्या है जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 29 नवंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 नवंबर 2019
फीस भरने की आखिरी तारीख- 6 जनवरी 2019
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा. फिर ऑनलाइन फॉर्म भरें.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.