जौहरा पीएचसी को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान

क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत कायाकल्प अवार्ड योजना में प्रदेश के 8 स्वास्थ्य इकाइयों में चित्तौरा ब्लॉक की जौहरा पीएचसी भी शामिल

बहराइच l कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय चिकित्सा इकाइयों के एक्स्टर्नल असेसमेंट के बाद योग्य चिकित्सा इकाइयों को अवार्ड दिया जाएगा । इसमें प्रदेश स्तर पर चिन्हित सर्वश्रेष्ठ आठ स्वास्थ्य इकाइयों में चित्तौरा ब्लॉक की जौहरा पीएचसी भी शामिल है। पीएचसी को भारत सरकार स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संबन्धित को बधाई दी है।


क्वालिटी एश्योरेंस सेल के जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2015 में काया कल्प योजना की शुरुआत की थी । जिसका उद्देश्य राजकीय चिकित्सा इकाइयों की आधारभूत संरचना व सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना है

उन्होने बताया मानक के अनुसार राजकीय चिकित्सा इकाइयों का संचालन करने व रोगियों को बेहतर चिकित्सा, साफ-सफाई , कर्मियों की सजगता सहित कई बिन्दुओं पर खरे होने पर कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है।
चित्तौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ कुँवर रितेश ने बताया कि प्रदेश की 8 राजकीय चिकित्सा इकाइयां जिसमें पीलीभीत का महिला अस्पताल , इटावा का डॉ0 बीआर अंबेडकर जिला महिला अस्पताल, कानपुर नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरगाँव व बाराबंकी का सतरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , वनारस का बड़गाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलीगढ़ के पाला साहिबाबाद का अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जन आरोग्य केन्द्रों में जनपद बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक का जौहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व गोरखपुर का दीवान बाज़ार बसंतपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन काया कल्प अवार्ड के लिए किया गया।
इन सुविधाओं से लैस है जौहरा सीएचसी –
जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जौहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक जन आरोग्य केंद्र भी है। यहाँ नवजात देखभाल की व्यवस्था, पूर्व प्रसव जाँच की व्यवस्था, , परिवार नियोजन की सेवाएँ, परामर्श , आयुर्वेद चिकित्सा  , पैथालोजी , फार्मेसी इत्यादि  की सेवाएँ उपलब्ध हैं । इसके अलावा गैर संचारी रोगों की जांच, इलाज व रेफरल की सुविधा भी दी जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट