JOKES: टीचर ने अंग्रेजी में पूछा पापा का नाम तो बच्चा बोला- ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर !

हम रोज़ सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे जोक्स को पढ़ा करर्ते हैऔर पढने के बाद में खूब मजा भी आ जाता है क्योंकि इन चुटकुलो को पढ़कर के ही हमे समझ आता है की जोक्स के होने की वजह से ही हमें अपने आप में मजा आता है और बेवजह बहुत जयदा हँसी छूट जाती है. ऐसे ही कुछ एक जोक्स है जो हम आज इस आर्टिकल के ज़रिये आप तक लेकर के आ रहे है और ये जोक्स जो भी है ये बिलकुल ही फ्रेश और बिलकुल ही नए किस्म के है जो बेहद ही मजेदार है, जिन्हें पढ़कर के किसी को भी बड़ा ही आनंद आएगा.

एक औरत कोक पी रही थी.. अचानक उसमें कीड़ा गिर गया.. औरत ने उसे निकाला तो कीड़ा बोला: मां औरत: तुमने मुझे मां क्यों बुलाया ? कीड़ा बोला: मैं तेरी कोक से निकला हूं मां..

इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने टीचर से कहा: सर हमने एक ऐसी चीज बनाई है.. जिसकी मदद से हम दीवार के आर पार देख सकते हैं। प्रोफेसर: अच्छा ऐसी क्या चीज बनाई है तुमने ? छात्र: सर छेद..

ससुराल में पहुंची नहीं दुल्हन को सास ने कहा: बेटी तुम्हें जो भी बनाना आता है रसोई में जाकर बना ले आओ.. 10 मिनट बाद बहु ने सास से पूछा: मम्मी जी आप सोडा के साथ लेंगी या फिर पानी के साथ ?

पति चिल्लाते हुए: तुमने आज फिर बैंगर बना लिए.. तुम्हें नहीं पता कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा पैदा होता है ? पत्नी: फिर यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी ना.

डॉक्टर साहब मुझे आपसे अपना चेकअप करवाना है.. डॉक्टर: क्या प्रॉब्लम है तुम्हें ? मरीज: दो-चार रोज से लीवर में दर्द हो रहा है… डॉक्टर: शराब पीते हो क्या मरीज जी हां पर पेग 30ml के ही बनाना.

काम से बचने के लिए पत्नी अपनी बीमारी का झूठा बहाना करती है,पत्नी- सुनो जी, मेरी तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रही,पति- अच्छा सच में क्या?…पत्नी- हां जी, मुझसे तो उठा भी नहीं जा रहा,पति- मैं सोच रहा था कि आज हम शॉपिंग पर जाएंगे,पत्नी- अरे मैं तो एकदम ठीक हूं, मजाक कर रही थी.पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था.

लड़की पिता से: पापा एक लड़का मेरे पीछे बहुत ही पड़ा हुआ है, बार-बार वह मुझे आई लव यू बोल रहा है, मैं क्या करूं ? बाप ने बहुत ही प्यार से समझाते हुए कहा: बेटा तुम मुझसे शादी कर लो जिंदगी में दोबारा आई लव यू बोलने की हिम्मत नहीं करेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक