
आपको इंटरनेट पर कई हजार जोक्स मिल जाएंगे. लेकिन ये सभी जोक्स फनी नहीं होते हैं. ऐसे में इन्हें पढ़कर आपका समय बर्बाद होता हैं. इसलिए हम ख़ास आपके लिए चुन चुन कर सिर्फ फनी जोक्स ही लाते हैं. तो फिर देर किस बात की. चलिए इन फनी और मजेदार जोक्स को एक बार पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.
टीचर बच्चों को क्लास में पढ़ा रही थी.
पप्पू – मैडम ये शादी कैसे होती है ?
टीचर – बेटा आसमान से एक परी आती है और वो साथ में एक लड़की लाती है.
पप्पू – वो तो ठीक है लेकिन शादी उस परी से करनी है या लड़की से?
पत्नी – नया घर बनने में अभी 6 महीने और लग जायेंगे.
पति – अरे नहीं मैं चार आदमी और लगा दूंगा जल्दी बन जायेगा.
बेटा – मम्मी मैं कितने दिन में पैदा हुआ था. मम्मी – 9 महीने में बेटा.
बेटा – अरे क्यों चार आदमी और लगा लेती ना.
बंटी बबली से बहुत प्यार करता था. बंटी ने सोचा कि आज अपने दिल की बात कह ही देता हूँ.
बंटी – मुझे एक बात कहनी है. बबली – क्या ?
बंटी – मुझे ‘आप’ पसंद है.
बबली – लेकिन मुझे तो ‘भाजपा’ पसंद है. (हो गया ना दिमाग का दही)
संता गुंडा बन गया. संता ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया.
संता – ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो…
सेठ – आप कौन बोल रहे हो भाया? संता – मैं एरिया का भाई बोल रिया हूँ.
सेठ – अच्छा आपकी बहन का नाम “एरिया” है क्या ?
संता – यार मैं बड़ा परेशान हूँ. बंता – क्या हुआ पाजी?
संता – ये टीवी सीरियलों को तो बैन कर देना चाहिए.
बंता – क्यों बीवी उसे ही देखती रहती है क्या ?
संता – हां यार. अपने ससुराल की कोई टेंशन नहीं है साला “सिमर के ससुराल” की पूरी फ़िक्र है.