Jokes: भगवान ने एक आदमी की पूरी मेमोरी डिलीट करके पूछा- कुछ याद है?

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

संता मैथ्स के पेपर में डांस कर रहा था

बंता- ये क्या कर रहा है?

संता- यार मेरे सर ने कहा था कि हर स्टेप के नंबर मिलते हैं

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर गया.

लड़का पंडित जी को हाथ दिखाने लगा.

लड़का- पंडित जी मैं बहुत परेशान हूं

पंडित- क्या हुआ बच्चा?

लड़का- मेरा मन पूजा में नहीं लगता

पंडित- ठीक है तुम जाओ और इस पूजा (गर्लफ्रेंड) को

यही छोड़ जाओ, क्या पता मेरा मन लग जाये.

पत्‍‌नी (पति से)- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

पति (पत्‍‌नी से)- क्यों?

पत्‍‌नी (पति से)- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?

पति (पत्‍‌नी से)- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,

ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे

शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज़

फोटो खींचवाने गया.

फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?

संता- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए

फोटोग्राफर- नशे की हालत में?

संता- हां, ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते

हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है.

आदमी अपनी बीवी को लेकर घबराया हुआ डॉक्टर के पास गया.

डॉक्टर- क्या हुआ?

आदमी- डॉक्टर साहब मेरी बीवी आठ जीबी का मेमोरी कार्ड निगल गई है,

तभी से गाने गा रही है.

डॉक्टर- कोई घबराने की बात नहीं है.

आदमी- मैं तो ये सोचकर परेशान हूं कि वीडियो

फोल्डर पर पहुंचेगी तो क्या होगा!!

दुकानदार- बहन’ जी, आप हमेशा दुकान आते हो,

सारे गहने देखते हो मगर कभी ले नही जाते.

औरत- ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नही देते.

दुकानदार बेहोश…

पप्पू चिंटू से (गुस्से में)- यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि

मेरी शादी में जरूर आना, तो तुम आये क्यों नही?

चिंटू- ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही

पप्पू- मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें