JOKES: मक्खी ने की मच्छर से शादी और फिर सुहागरात पर..

काम की टेंशन और ऊपर से ऑफिस का प्रेशर, जिसके चलते लोग अपने लिए बिलकुल भी समय नहीं निकाल पाता और हमेशा टेंशन में रहता है यही वजह है जिसके चलते लोगों को कई बीमारियों ने घेर रखा है लेकिन आज हम दिनभर की थकान दूर करने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़कर आपकी दिनभर की थकान छू मंतर हो जायेगी, तो आइये बिना देरी शुरु करते हैं इन मजेदार जोक्स का सिलसिला…

शाम को घर आते ही पत्नी की किच किच शुरु हो गई

पति- ऑफिस से थका हरा आया हूं पहले फ्रेश तो होने दो

पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी मैं भी अब फ्रेश हो रही हूं

डॉक्टर: कल रात को क्या खाया था????

लडका: बर्गर, पिज्जा और कोक…

डॉक्टर: देखो यह फेसबुक नहीं है सच बताओ…

लडका: जी लौकी….

लड़का- तुम  chinese जैसी क्यों दिखती हो?

लड़का- क्योंकि मेरे पिताजी चाइना से हैं

लड़का- अब कहां हैं वो

लड़की- मर गए

लड़का- आखिर चाइना का माल था कब तक चलता

संताः अरे यार तुम्हारे दांत कैसे टूट गए?

बंताः हंसने के कारण।

संताः मैं समझा नहीं?

बंताः कुछ नहीं यार कल मैं एक पहलवान को देखकर हंस रहा था।