इस भाग दौड़ की जिन्दगी में आज किसी को इतना सा भी समय नही है, कि वह परिवार के साथ कुछ समय बिता सके, इसके अतिरिक्त हमारे जीवन में ऐसे बहुत सी समस्याएं होती है जिनका लगभग हम सभी लोगों को सामना करना पड़ता है पर इस जिन्दगी को अच्छे से जीने के लिये हंसना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि हंसने से हमारे शरीर को वह इंनर्जी मिलती है जिससे की हम अपने को तरोताजा समझते है, और हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभदायक रहता है इसीलिये मित्रों हमे हमेशा खुश रहना चाहिये और दिल खोलकर हंसना चाहिये, इस बात को ध्यान में रखकर आज हम आपको कुछ बातों से हंसाने वाले है, इसी क्रम में आज हम कुछ ऐसे चुटकुले लायें है।
पत्नी ने बड़े ही प्यार भरे अन्दाज में अपने पति से
कहा : डियर, हम हर जन्म में एक-दूसरे से मिलते रहेंगे
यूं ही हर जन्म म हम एक दूजे को प्यार करते रहेंगे।
पति ने लम्बी सांस छोडते हुए कहा : बो तो ठीक
कहती हो, लेकिन तुम इस जन्म में पीछा छोड़ोगी, तब ही अगले जन्म में मिल सकोगी।
डॉक्टर : आपकी परेशानी व बीमारी का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है। असल में मैं समझता हूं कि यह नशे की वजह से है।
मरीज : कोई बात नहीं, जब आपका नशा उतरेगा, तब आ जाऊंगा।
टीचर डंडा लेके क्लास में आयी
टीचर : पिंकी तू कल स्कूल क्यों नहीं आयी थी?
पिंकी : मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गयी थी।
टीचर : बिल्लू तू कहां था कल ?
बिल्लू : मैडम मैं पिंकी को एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था।
प्रेमिका : मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?
प्रेमी : पर मैं यह नहीं मानता।
प्रेमिका : क्यों?
प्रेमी : क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है।
महिला : ‘कौन ज्यादा संतुष्ट है, जिसके पास दस बच्चे हैं। या फिर जिसके पास दस लाख रुपए हैं?
पुरुष : जिसके पास दस बच्चे है।
महिला : वह कैसे?
पुरुष : जिसके दस बच्चे हैं, वह और अधिक नहीं चाहता, जबकि जिसके पास दस लाख रुपए हैं, वह और ज्यादा चाहता है।