
आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं | लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे तो चलिए चुटकुले की ओर |
अध्यापक ने पूछा- अच्छा कोई बता सकता है क्या,
शादी में दुल्हे के साथ इतने बाराती क्यों जाते हैं?
टिल्लू बोला- क्यूंकि सर हमको बड़े-बुजुर्गों ने सिखाया है कि
किसी के सुख में जाओ या मत जाओ लेकिन दुखमें जरूर जाना चाहिए.
अध्यापक जी भावुक हो गए..
टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा..
रिपोर्टर- जब बम गिरा तो क्या वो जोर से गिरा?
जख्मी (गुस्से में)- नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला- dhummm
सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे.
एक बुजुर्ग- बच्चों इसे छोड़ दो, पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा.
बच्चे- ये स्टूडेंट नहीं टीचर है चाचा, स्कूल ही नहीं आता है.
तीन दोस्त शादी के काफी समय बाद मिले.
पहला बोला- मेरी पत्नी ने जुड़वा 2 फिल्म देखी
और उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए.
दूसरा बोला- तू सही कह रहा है.
मेरी पत्नी ने भी 3 इडियट्स देखी थी
और उसे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए.
इतना सुनते ही तीसरा उठकर भागा…दोनों दोस्त चिल्लाए
“अबे कहां भागा जा रहा है? बता कर तो जा”
तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया, “घर जा रहा हूं
मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और टीवी पर अलीबाबा चालीस चोर देख रही है”