JOKES : संता की बीवी को ले गए डाकू, वो छुड़ाने जाने लगा तो गांव वाले बोले..

आज के इस शानदार लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स के कलेक्शन ले कर आये हैं, जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. इन चुटकुलों को पढ़कर आपका अंदर से मन खुश हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसी ठिठोली का सिलसिला.

संता प्रमोशन के लिये अपने बॉस के पास इंटरव्यू के लिये गया.

बॉस ने संता से पूछा…

बॉस- तुम कितने भाई बहन हो?

संता- 4

बॉस- तुम्हारा नंबर कौन सा है?

संता- एयरटेल का!!

पप्पू को तेज़ गाड़ी चलाकर 20 लोगों को मारने के

जुर्म में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस- तुमने 20 लोगों को क्यों मारा?

सरदार- मैं गाड़ी तेज चला रहा था पर जब मैंने ब्रेक लगाया तो पता चला

कि ब्रेक फेल हो गये हैं

फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे और दूसरी तरफ

1 बारात जा रही थी. अब आप ही बताओ मैं गाड़ी किधर मोड़ता?

पुलिस- ऑफकोर्स जिस तरफ 2 आदमी थे, नुकसान कम होता..

पप्पू- एकदम सही…मैंने भी येही सोचा था. पर वो 2 आदमी मेरी

गाड़ी देखकर बारात मे घुस गए.

एक लड़का (अपने दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे है?

दोस्त- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया था और

उसने मेरा दिल तोड़ दिया. अब मेरे दिल का हर टूटा हुआ टुकड़ा

अलग-अलग लड़की से प्यार करता है.

पप्पू कल रामू के घर गया तो उसने देखा कि

रामू सिर पकड़ कर बैठा था.

पप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?

रामू बोला- मेरा बाप तो बाप निकला…वह पढ़ाई के पैसे

भरते थे और मैं फिल्म देखने चला जाता था.

आज मैंने चार धाम यात्रा के पैसे दिए तो मेरे पापा बैंकॉक चले गए!

पप्पू अपने पलटन का नेत्तृत्व करते हुए सीमा पर लड़ रहा था.

तभी उसके एक जवान ने जल्दी-जल्दी आकर उसे खबर सुनाई.

जवान- सर एक बुरी खबर है

पप्पू- क्या खबर है?

जवान- सर दुश्मन ने हमें चहरों तरफ से घेर लिया है

पप्पू- अरे ये तो और भी अच्छा है…अब हम चारों तरफ कहीं भी गोलियां चला सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक