
आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से मुक्त होने के लिए लोग तरह-तरह की चीजे करते है। कोई गाने सुनता है तो कोई फिल्मे देखने जाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो सिर्फ चुटकुले के जरिये अपने टेंशन को भगाते है, इसलिए अगर आप भी चुटकुले के शौक़ीन है तो हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन चुटकुले जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जायेंगे…
1.एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,”क्या तुम शादीशुदा हो?”
आदमी: जी हां।
अन्दर से फिर आवाज़ आयी,” तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।”
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी ,”क्या तुम शादीशुदा हो?”
दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
अन्दर से आवाज़ आयी,” भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।”
2.संता बुरी तरह बीमार हो गया,डॉक्टर से दवाई लेकर घर आया,
बीवी – क्या बताया डॉक्टर ने?संता – डॉक्टर ने बोला है कि
सोते समय टेंशन साथ लेके मत सोया करो,बीवी – मतलब?
संता – मतलब कमबख्त, रोज तुझे ही तो साथ लेकर सोता हूँ.
3.खतरनाक जोक
पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये जज साहब ने सुनाई..
तब संता ने जज को पुछा :-“दुसरा एक थप्पड मार दु..??
जज गुस्से से :- क्यो..??
संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2000 रुपये का नोट है|
- फीट लंबा और तगड़ा पहलवान, बस में जा रहा था
कंडक्टर- भाईसाहब टिकट? पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते.
कंडक्टर घबरा गया मगर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा
(रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते। 6 महीने निकलने के बाद कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया)
अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले
पहलवान- हम टिकट नहीं लेते
कंडक्टर अकड़ते हुए- क्यों नहीं लेते बे…
पहलवान- “पास बनवा रखा है” इसलिए नहीं लेते
5.बिटू- प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?
चिंटू- ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है. बिटू- वो कैसे?
चिंटू- लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है.
लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सिडीज में हो, तो करना पड़ता है
6.संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे
उसमें एक प्रश्न था, “जोडिएक साइन”
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा
संता ने लिखा था- कैंसर
अब बंता क्या करता, उसने भी लिख दिया “लूज मोशन”.














