अमन अवस्थी
पिसावां/सीतापुर । विकास खण्ड इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रां का मिड डे मील के खाने में सब्जी के स्थान में हल्दी को पानी खाते हुये वीडयो शनिवार को वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान मे लेते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को मौके पर भेजकर जांच के लिये भेजा। देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी,मिड मे मील प्रभारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ गांव पहुंचकर जांच की। जानकारी के अनुसार इलाके के प्राथमिक विद्यालय बिछपरिया में शनिवार को छात्रों का एमडीएम खाने में बर्तन में हल्दी का पानी पीते हुये वीडियों वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में जिलाधिकारी ने बीएसए अजय कुमार को विद्यालय में भेज कर जांच कराई। देर शाम बीएसए अजय कुमार,बीईओ शैलेन्द्र शुक्ला,प्रभारी एमडीएम ब्राजकिशोर सिंह गांव पहुंचकर छात्रों के बयान दर्ज किये। जांच के दौरान तैनात प्रधानाध्यपक ने बताया कि विद्यालय में तय मीनू तहड़ी या सोयाबीन की सब्जी के अनुसार मौके सोयाबीन की सब्जी व रोटी बनी थी।