जोशीमठ : विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो होगा चक्काजाम

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

जोशीमठ। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए स्थानीय लोग व अभिभावक पिछले 15 दिनों से तहसील में धरना दे रहे हैं। बुधवार को अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने नगर के मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला जलाया और उत्तराखंड सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि जोशीमठ स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं की गई है।

पिछले 15 दिनों से धरना दे रहे अभिभावक

जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यदि जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन उग्र कर चक्का जाम व बाजार बंद कर दिया जाएगा।

मुख्य चौराहे पर फूंका सरकार का पुतला

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उत्तराखंड सरकार द्वारा राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज में विलय करने के आदेश पारित किए गए थे। इसके बाद दूरदराज गांवो से आकर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा अपनी किताबों से भरे बस्ते लेकर तहसील में धरना दिया गया।

इसके बाद सरकार की तरफ से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों को यथावत रखने के आदेश दिए गए थे, परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार विद्यार्थियों के साथ छल कर रही है। विद्यालय में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है और ना ही बच्चों को हॉस्टल की सुविधा मिल पा रही है। सरकार को चाहिए कि अतिशीघ्र विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें