जोशीमठ : कंपनी का पुतला जलाकर विरोध करते युवा व कांग्रेसी

भास्कर समाचार सेवा

जोशीमठ। भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ जोशीमठ स्थित मारवाड़ी पुल के पास कंपनी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं में सुधार करवाने के लिए धरने पर बैठे युवाओं को धरने के छठे दिन कांग्रेस का समर्थन मिला। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर युवाओं को अपना समर्थन दिया। समर्थन देने वालों में ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, हरीश भंडारी, रजनीश पंवार, हरेंद्र राणा, नरेंद्र रावत आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

युवाओं के धरने को मिला कांग्रेस का समर्थन

ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि कंपनी द्वारा क्षेत्र को भूस्खलन की ओर धकेला जा रहा है, जो कि सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि कंपनी के खिलाफ मानकों के अनुसार कार्रवाई करें। उल्लेखनीय है कि रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे कोतवाल के युवाओं को समझाने के बाद सोमवार को धरना दे रहे युवाओं द्वारा कंपनी का कार्य बाधित नहीं किया गया। युवाओं द्वारा पुतला जलाकर व नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट