प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत पत्रकार संजय दीक्षित को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। हर दिन एक नया सवैरा लेकर आता है लेकिन उससे हम क्या ले पाते हैं यह हमारी सोच शिक्षा और संस्कार पर निर्भर करता है।
यह उद्गार ब्रज की देहरी के आशु कवि अनिल बौहरे ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के मौके पर पत्रकार संजय दीक्षित एडवोकेट को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि प्राणी जन्म लेते ही हर पल सीखता है, लेकिन उस सीख से खुद के साथ-साथ देश, समाज और सभ्यता के लिए क्या कर पाता है, यह उसकी सोच पर निर्भर करता है। क्योंकि सोच भी संस्कारो से और संस्कार संस्कृति से डवलप होते हैं। इस मौके नगर के वरिष्ठ ज्वैलर्स चंद्रउदय व आशु कवि अनिल बौहरे ने पत्रकार संजय दीक्षित को सांवलिया सेठ की मूरत और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया हम इसी प्रकार नगर की प्रतिभाओं को प्रतिभा सम्मान के तहत जन्म दिवस पर सम्मानित करते हैं।
इस अवसर पर देवेंद्र पंडित, चंद्रकांत वर्मा, पं. संदीप भारद्वाज, पप्पू पंडित, अनिल वार्ष्णेय, चेतन वार्ष्णेय, प्रेमबिहारी अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...