
मोंठ (झांसी)। इन दिनों क्षेत्र में वाहनों पर ‘पत्रकार’ लिखकर अवैध रूप से सवारियां ढोने का खेल जोरों पर है। बिना अनुमति और गैर-कानूनी तरीके से चल रहे इन वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
परिवहन विभाग के एआरटीओ एसके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोंठ थाना क्षेत्र में एक ईको वाहन पर ‘पत्रकार’ लिखा था, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। जब वाहन को रोका गया और चालक से पूछताछ की गई तो वह खुद को पत्रकार सिद्ध नहीं कर पाया। इसके बाद वाहन को सीज कर मोंठ थाने में भेज दिया गया।
अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई –
इसके अलावा, एक डीसीएम वाहन को अवैध रूप से सवारियां ढोते हुए पकड़ा गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। बिना परमिट चल रहे एक स्कूल वाहन को भी जब्त कर मोंठ थाने में खड़ा करवाया गया।
अन्य क्षेत्रों में भी चला अभियान –
परिवहन विभाग ने समथर क्षेत्र में मध्य प्रदेश की बिना परमिट बस और एक स्कूल वाहन के खिलाफ सख्त कदम उठाया। वहीं, पूंछ थाना क्षेत्र में बिना परमिट ट्रक को जब्त कर पूंछ थाने में खड़ा करवाया गया है।
एआरटीओ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में अवैध वाहनों और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी। बिना परमिट और अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी रहेगा।