पत्रकारों के समक्ष कठिन चुनौतियां, देंगे हर सम्भव सहयोग: सांसद

  • पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड, क्लब,टोल टैक्स में छूट का मुद्दा उठाया

कसया, कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए ) तहसील इकाई कसया का नगर के ओम रेजीडेंसी होटल के सभागार में पत्रकार परिचय पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें सांसद व पूर्व जन प्रतिनिधियों ने पत्रकार हितों को लेकर विचार व्यक्त किए। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि पत्रकारिता के काम में काफी श्रम करना पड़ता।

जबकि ग्रामीण से अधिक ख्याति शहर अंचल के पत्रकारों को मिलता है। स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारों का बड़ा योगदान मिला था। पत्रकारों पर समाज हित की जिम्मेदारी होती है। जनप्रतिनिधि के विकास के कार्यों का प्रकाशन उनका हौंसला बढ़ाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बुद्धिस्ट सर्किट समेत अन्य विकास कार्यों को गिनाया।

उन्होंने पर्यटन से जुड़े 50 एकड़ भूमि पर विकास काम, कृषि विश्वविद्यालय, छितौनी -तमकुही रेल मार्ग के लिए रेल मंत्री के 144 करोड़ रुपए आवंटन की बात बताई। कहा कि देश के 50 पर्यटन स्थलों के विकास की शुरुआत महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से हो सकती है। इसका संकेत कुछ दिन पूर्व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र शेखावत व प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एक दिवसीय दौरा कर दे चुके हैं। मंत्री द्वय ने लेटी बुद्ध प्रतिमा को शीश नवाया था। दर्शनीय स्थलों के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार समन्वय स्थापित कर विकसित करेगी। उन्होंने टोल टैक्स छूट व रेलवे में रियायत दिलवाए जाने का भरोसा दिलाया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां काफी हैं। कहा कि 1996 में पत्रकारिता की विशिष्टताओं को जानने का अवसर मिला था। जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का मीडिया को -आर्डिनेटर बने थे। उन्होंने पत्रकारिता व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में पत्रकार सेतु की भूमिका निभाते हैं।

पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि निर्भीक होकर सच्ची खबरें लिखें। लेखनी अपने बचाव तक ही चलानी चाहिए। ग्रामीण पत्रकारों की लेखनी में दम होता है। अध्यक्षता ग्रापए के जिला अध्यक्ष शैलेश उपाध्याय व संचालन प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने किया।अंत में सभी आगंतुकों के प्रति तहसील संरक्षक ओमप्रकाश जायसवाल ने आभार ज्ञापित किया। वरिष्ठ पत्रकार आदित्य शाही को सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन