
देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं और विपक्ष के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की जनता के नाम एक खत लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस पर निशाना साधा है और देश की सबसे पुरानी पार्टी से सवाल भी किए हैं। यही नहीं इस खत में बीजेपी अध्यक्ष ने जनता से ये पूछा कि उन्हें 2027 में किस तरह का भारत चाहिए। अपने खत में जेपी नड्डा ने कांग्रेस राज के दौरान हुए दंगों की याद दिलाई है। जेपी नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर शांत क्यों है? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।
कांग्रेस करौली हिंसा पर इतना शांत क्यों है?
जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों में हो रहे बवाल पर भी अपनी बात कही। उन्होंने खत में बंगाल और केरल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर बीजेपी कार्यक्रताओं की हत्या की जा रही है। महाराष्ट्र में दो कैबिनेट मंत्री जेल में है। लेकिन कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह चुप है क्यों?
देश का हर युवा सिर्फ अवसर चाहता है विनाश नहीं
अपने पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अनुरोध किया कि वह विकास की राजनीति करें, ना कि बदले और नफरत की राजनीति।
चिट्ठी में जेपी नड्डा ने लिखा- वोटबैंक की राजनीति के लिए दशकों से अजामजिक तत्वों के साथ समझौता किया जाता रहा है। पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वौटबैंक की राजनीति करने वालों की आंखे खोल दी हैं। भारत का युवा विकास चाहता है विनाश नहीं।
आत्ममंथन करें विपक्षी पार्टियां- नड्डा
विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए कि इतने दशकों तक देश पर शासन करने वाली पार्टियां अब इतिहास के हाशिये पर क्यों सिमट कर रह गई हैं। जेपी नड्डा ने देश की जनता से सवाल भी किया है कि आखिर उन्हें 2047 में किस तरह का भारत चाहिए?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से आगे की सोच और 2047 में भारत के लिए योजना बनाने का आग्रह किया। उन्होंने खत में लिखा कि, जब हम 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो देश कैसा होगा? ष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में देश के युवाओं के सक्रिय योगदान की भी मांग करते हुए कहा कि भारत का युवा अवसर चाहता है, ना कि बाधा।