जेपी नड्डा ने लखीमपुर में किया जन संबोधन

लखीमपुर खीरी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभाओं का दौर जारी है जिस के क्रम में जेपी नड्डा लखीमपुर के औरंगाबाद पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। भाजपा सरकार की खूबियों का बखान करते हुए विपक्ष पार्टियों मे सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में  यदि सपा सरकार आती है तो हर तरीके का भय, आतंक फैलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कार्यो मे अपराधियों को जेल में बंद किया गया है। इसी प्रकार धारा 370,तीन तलाक आदि तमाम बड़े कार्य जो भाजपा सरकार के द्वारा कराए गए हैं, को लेकर सरकार की खूबियों का बखान किया। 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

51 − 45 =
Powered by MathCaptcha