भारतीय ट्रेन में सफर का आनंद ले रहे जेपी नड्डा, वीडियो शेयर कर बोले…

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्रेन से यात्रा करने का अपना अनुभव ट्वीट करके लोगों के साथ शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी रेल यात्रा शुरू करते हुए राजस्थान के सवाई माधोपुर तक की यात्रा करते हुए दिख रहे हैं।

अध्यक्ष नड्डा ने रेलवे सफाई-स्वच्छता पर की प्रसन्नता जाहिर

अपने अनुभव को शेयर करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय के बाद ट्रेन की यात्रा की है। इसके साथ अध्यक्ष नड्डा ने रेलवे सफाई, स्वच्छता के उल्लेखनीय सुधार को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ट्रेन का सफर, ट्वीट कर दी जानकारी।

सफाई-स्वच्छता पर नड्डा बोले…

सफाई, स्वच्छता और स्वागत के लिए जाहिर की प्रसन्नता। इसके साथ ही रेल मंत्रालय व रेल मंत्री की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल मंत्रालय दोनों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम किया है।